महर्षि टाइम्स
बलिया। उ0प्र0 शासन की मंशा के अनरूप "मिशन रोजगार अभियान के तहत जिला सेवायोजन कार्यालय व राजकीय पालिटेक्निक बॉसडीह, हसेनपुर द्वारा 26 दिसंबर को हसेनपुर पालिटेक्निक चौराहा, निकट-132 के०वी० पावर स्टेशनसहतवार) के कैम्पस में एक दिवसीय बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी (10वी, 12वी, स्नातक, आइटी०आई, डिप्लोमा, आदि) के अभ्यर्थींगण अपनी शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ इस रोजगार मेले में प्रातः 10 बजे से सायं 04.30 बजे तक प्रतिभाग कर सकते है।
