महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । लखनऊ में आयोजित 68वी विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में गोला प्रक्षेपण की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल जीत कर कृष्ण सिंह ने क्षेत्र के साथ जनपद का भी नाम रोशन किया है बताते चलें की विकास खण्ड सोहाव के ग्राम पंचायत महरेव निवासी अजय सिंह जो मुम्बई में प्राईवेट नौकरी करते हैं और उसकी पत्नी पुनम सिंह जो शिक्षामित्र बतौर शिक्षक के रूप में प्राथमिक विद्यालय महरेव में कार्यरत हैं उन्होंने एकलोते पुत्र जो कृष्ण सिंह ने जनपद लखनऊ में आयोजित 68वी विद्यालयी खेल प्रतियोगिता की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के एथलेटिक्स गोला प्रक्षेपण में सिल्वर मेडल जीतकर अपने गांव और क्षेत्र के साथ जनपद का नाम रौशन किया है कृष्ण सिंह ने जिले की खेल सफलता के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है। इस होनहार विद्यार्थी खिलाड़ी ने लखनऊ में चल रही राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जनपद बलिया, मंडल आजमगढ़ तथा उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त करके प्रदेश का मान बढ़ाया है।जिसके चलते गांव खुशी का माहौल है।

