महर्षि टाइम्स
सिकन्दरपुर, बलिया,09नवम्बर,। शनिवार की सुबह नगर के मोहल्ला बड्ढा दरगाह के मैदान में अचानक दो पक्ष आपस में भिड़ गए तथा दोनों पक्ष की तरफ से जमकर लाठी डंडे व ईंट पत्थर चलने लगे,मामला छठ पूजा में पेटी में निकले खराब फल के पैसा वापसी जुड़ा हुआ है, अचानक हुई इस मारपीट की घटना में वहां से वहां से गुजर रहे, स्थानीय लोगों नें इधर-उधर भाग कर अपने आप को बचाया, 20 मिनट तक चले इस मारपीट की घटना में स्थानीय लोग अपने आप को बचकर भागते हुए नजर आ रहे थे, इस दौरान किसी स्थानीय व्यक्ति ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी सूचना पाते दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने मोर्चे को संभालते हुए भीड़ को दौड़कर तीतर तीतर किया, तथा मौके पर कुछ लोगों को पड़कर थाने ले गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि गनीमत रही की घटना के समय अभी विद्यालय बंद था नहीं विद्यालय के बच्चे भी घायल हो सकते थे।
घटना के संबंध पूछे जाने परथानाध्यक्ष सिकन्दरपुर विकास चंद पांडे ने बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा दोनो पक्ष पर धारा151 की कार्यवाही की गई है।
