रिपोर्ट ललन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) बलिया शाहगंज पैसेंजर में सवार होने के दौरान एक महिला यात्री का जेवरात चोरी हो गयी। जिसकी प्राथमिकी पीड़िता के तरफ से जीआरपी बलिया में दर्ज कराई गई है।बताया जाता है कि आजमगढ़ जनपद के के जहानागंज थाना अंतर्गत सिंहनी राउत मऊ निवासिनी शगुफ्ता नाज पत्नी मोहम्मद अब्बास रविवार को सठियांव जाने के लिये 05167 बलिया शाहगंज पैसेन्जर्स ट्रेन पकड़ने के लिये रसड़ा रेलवे स्टेशन पर आयी थी। वहां ट्रेन में चढ़ते वक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका पर्स चुरा लिया।पर्स में एक मटर माला, एक अदद गुले बन्द (हार), एक अदद हार 3 अंगुठी नग वाला, एक अदद झुमकी, एक अदद बाली (कान की बाली) चोरी कर ली गयी । जिससे शगुफ्ता नाज महिला काफी परेशान हो गई परेशान हाल में उसने तत्काल अपने परिजनों को सूचित किया। महिला का मायका गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र बथोर गांव में है। परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे लोग तत्काल रसड़ा पहुंचे ,और पीड़िता को लेकर के जीआरपी बलिया थाना में इस चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई ।जीआरपी बलिया इस प्रकरण की जांच पड़ताल कर रही हैं।
