महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) तहसील क्षेत्र के ब्लाक चिलकहर, बाबा मथुरा दास सीताराम महाविद्यालय चिलकहर में 1 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक बलिया क्रिकेट कप का आयोजन किया गया है इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें लिग कम नाक आउट के अधार पर प्रतिभाग करेगी यह प्रतियोगिता यू० पी० सी० ए० के मण्डल गाजीपुर से मान्यता प्राप्त है यह प्रतियोगिता लेदर बाल से आयोजित होगी सभी मैच स्पोर्ट वोट पर लाइव होगे इस आशय की जानकारी आयोजन सचिव विष्णुकांत चौहान ने देते हुए बताया कि इसमें कई जनपदो के खिलाड़ी प्रतिभाग करेगे।
