गाजीपुर । शुक्रवार की सुबह समय करीब 6.00 बजे ग्राम नगदिलपुर उर्फ दुल्लापुर मे गंगा जी के किनारे कच्चे घाट पर नहाते समय सर्वजीत चौधरी उम्र 17 वर्ष पुत्र शैलेश चौधरी व अरुण चौधरी उम्र 14 वर्ष पुत्र हरिकेश चौधरी निवासीगण नगदिलपुर उर्फ दुल्लापुर थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर की डूबने से मृत्यु हो गयी है शवो को कब्जे में लेकर तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्यवाही करते हुए शवो का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है शांति व्यवस्था कायम है।
गंगा में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत।
November 08, 2024
0
रिपोर्ट पं0 कृष्ण बिहारी त्रिवेदी।
