महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) कोतवाली क्षेत्र के रेखहां गांव में सोमवार को सबेरे विषाक्त पदार्थ के सेवन से युवक राम सोच चौहान अचेत हो गया। पारिवारिक कलह के चलते युवक ने घर के एक कोठरी में जाकर कोई विषाक्त पदार्थ खा लिया जिससे वह अचेत हो गया। युवक की हालत बिगड़ते देख परिजन उसे रसड़ा सीएचसी लाए जहां से उसे रेफर कर दिया।
