पाच सप्ताह से गांधी जी के सिद्धांत पर चल रहा है रेवती रेल आंदोलन
महर्षि टाइम्स रिपोर्ट शिव सागर पाण्डेय
बलिया।राष्ट्र नायक महात्मा गांधी के सिद्धांत पर पांच सप्ताह से भी अधिक दिनों से रेवती रेलवे स्टेशन पर स्टेशन बहाली का चला रहे आंदोलन पर खिन्न आंदोलनकारियो ने कहा कि अब शहीद - ए - आजम भगत सिंह,चन्द्रशेखर आजाद,अशफाकउल्ला खां जैसे क्रांतिकारियो के सिद्धांत अपनाने को सरकार विवश कर रही है।
उधर सुखारी राजभर का तीसरे दिन भुख हड़ताल जारी रहा।
गायघाट के मोहन पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि सिर पर भरी हुई बोरी लेकर खड़ा होने से अच्छा है कि सरकार के सिर पर रखे ताकि उन्हें भी एहसास वजन का भार महसूस हो।स्वतंत्रता सेनानी कैलाश शंकर शर्मा के पौत्र पवन पाण्डेय ने कहा कि हमारे दादा जी के मुंह से सुना हूं देश को आजाद कराने में कितना कष्ट सहना पड़ा था।हम केवल अपना पुराना स्टेशन बहाली की मांग कर रहे है।दुःख इस बात का है कि वह भी सरकार को देने में दिक्कत है।सभा को संयोजक लक्ष्मण पाण्डेय,मुन्नु कुंवर,महाबीर तिवारी फौजी,गुंजन सिंह आदि लोगो ने संबोधित किया।
