ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित शाहनिंदा-भरौली मार्ग पर एक टोटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने गहरे गड्ढे में गिर गया। गनीमत यह रही कि टोटो में केवल चालक मौजूद था और कोई अन्य यात्री या व्यक्ति हादसे की चपेट में नहीं आया।
घटना के अनुसार, एक टोटो भरौली की दिशा से शाहनिंदा की ओर आ रहा था। जैसे ही यह टोटो हनुमान जी के मंदिर के पास स्थित सड़क से करीब 10 मीटर पहले पहुंचा, अचानक चालक का नियंत्रण खो गया और वह बाईं ओर झुकते हुए सड़क के किनारे गहरे गड्ढे में गिर गया। इस दौरान टोटो की चपेट में हरिद्वार पुत्र रामवृक्ष का बंधी हुई गाय भी आ गई, जिससे गाय को मामूली चोटें आईं।
स्थानीय लोग जो घटना के साक्षी बने, उन्होंने शोर मचाया और जल्द ही घटना स्थल पर पहुंचकर मदद की। यह भी पता चला कि टोटो पूरी तरह से खाली था, जिससे चालक के अलावा कोई और व्यक्ति हादसे का शिकार नहीं हुआ। टोटो में केवल चालक था और उसने खुद को सुरक्षित निकाल लिया।
कोतवाली प्रभारी शैलेष कुमार मिश्रा भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आसपास के नागरिकों की मदद से किसी तरह टोटो को गहरे गड्ढे से बाहर निकाला और सड़क पर लाया।
यह घटना एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची, जिससे स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली। दुर्घटना के कारण होने वाली संभावित मानव हानि को देखते हुए इलाके के लोग सुरक्षित रूप से घटनास्थल से दूर रहे।

