महर्षि टाइम्स
रसड़ा(बलिया) अच्छे जीवन के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है जिसे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से एक तरफ जहां विकास का मार्ग प्रशस्त होता है वहीं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। स्काउट गाइड के प्रशिक्षणार्थी अनुशासन, सेवा एवं राष्ट्रीय प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर श्रेष्ठ नागरिकों के दायित्व निर्वहन में समर्थ होते हैं। मंगलवार को इमामिया इंटरमीडिएट कालेज रसड़ा में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण के समापन समारोह में प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित करने के पश्चात समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी रसड़ा मोहम्मद फहीम कुरैशी ने उपर्युक्त बातें कहीं। इसके पूर्व उन्होंने स्काट गाइड के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाए गए जल जीवन, श्रीराम मंदिर, पर्यावरण व मानव सहित विभिन्न आकर्षक कलाकृतियों को देखा तथा उन कलाकृतियों के संबंध में छात्र-छात्राआें से सवाल-जबाब भी किया। क्षेत्राधिकारी ने प्रबंधक मुजतबा हुसैन के साथ स्काउट गाइड के प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों अनुपमा प्रजापति, लायबानूर, कुमारी कृति सिंह, खुशी कुमारी, काजल, सैय्यद अलयास जहरा, शिफा परवीन, आशिफा परवीन, अंशिका सिंह को स्मृति चिन्ह व मेडल प्रदान कर सम्मान से नवाजा। प्रबंधक सैय्यद मुजतबा हुसैन ने
प्रशिक्षणार्थियों का आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण व अनुभव को आचरण में उतारकर समाज व राष्ट्र के एक जिम्मेदार नागिरक का दायित्व निर्हवन करें। प्रशिक्षक मुहम्मद नफील व मुहम्मद माजिद ने प्रशिक्षण को विस्तृत जानकारी दी। प्रधानाचार्य अंजनी कुमार पांडेय, उप प्रधानाचार्य सबीह अब्बास, प्रशासनिक अधिकारी सैय्यद अहमद, विश्वजीत सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।
