नगरा(बलिया)। नगरा नगर पंचायत के सरायचावट निवासी सीआरपीएफ के बीएचएम पद पर कार्यरत प्रेमलाल उर्फ मुन्ना का निधन लम्बी बिमारी के कारण निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही सराय चावट गांव में सन्नाटा पसरा गया। चहुओर शोक की लहर दौड़ गयी सरायचावट गांव के हरिनाथ राम के बड़े पुत्र व प्राथमिक विद्यालय अखरही के शिक्षामित्र व पत्रकार साथी शिवकुमार जी के बड़े भाई प्रेमलाल मुन्ना जो सीआरपीएफ में बीएचएम पद पर इलाहाबाद में कार्यरत थे। कुछ दिन से बिमार होने के कारण से लखनऊ वेलशन हॉस्पिटल में एडमिट थे। बिमारी के इलाज के दौरान आज रात 1 बजे अंतिम सांस ली ।जैसे ही देहांत की खबर गांव में लगी तो लोगों का हुजुम जुट गया।हर कोई इस
समाचार को सुनते ही स्तब्ध है । बहुत ही नेक दिल इंसान थे मुन्ना। उनका शव इलाहाबाद सीआरपीएफ कमांडेट से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सम्मान के साथ दोपहर 3 बजे तक उनके पैतृक गांव सरायचावट आयेगा उसके बाद अंतिम संस्कार तुर्तीपार घाट पर किया जायेगा।
