महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । आस्था के महापर्व की शुरूआत मंगलवार यानी आज से नहाय खाय के साथ हो जाएगी। चार दिवसीय प्रकृति के इस पर्व को संपन्न कराने के लिये एक ओर जहां व्रती अनुष्ठान की तैयारी में जुट चुकी हैं तो वहीं दूसरी ओर इस महापर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक महकमा भी सक्रिय है। मंगलवार को टोंस नदी किनारे के आधे दर्जन से अधिक छठ घाटों की तैयारी को लेकर ईओ धर्मराज एवं चेयरमैन अमरजीत सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईओ व चेयरमैन ने नगरपंचायत के पोखरों और टोंस नदी किनारे स्थित घाटों वार्ड नंबर 4 मालवीय नगर स्थित परैया पोखरा,सुतीयवा पोखरा सहित टोंस नदी किनारे महावीर घाट ,उचकी घाट सहित आधा दर्जन घाट पहुंच स्थल निरीक्षण किया। जहां अर्ध्य देने लायक घाट नहीं दिखा वहां के संबंधित कर्मियों को जरूरी निर्देश भी दिया। इस संबंध में ईओ ने बताया कि बाड़ के चलते घाटो पर गंदगी जम गया है। जिसके साफ-सफाई के लिए नगरपंचायत के सैकड़ों कर्मचारी निरंतर लगें हुए हैं। टोंस नदी किनारे के छठ घाटों की बैरिकेडिंग करायी जाएगी। सभी घाटों पर गोताखोर की व्यवस्था की जायेगी। घाटों पर रौशनी की भी व्यवस्था की जाएगी। मौके पर चेयरमैन अमरजीत सिंह, लिपिक रविश कुमार, सफाई नायक गनेश राम, राकेश कुमार,सत्यम पांडेय सहित मौजूद हैं।




