महर्षि टाइम्स पं0 कृष्ण बिहारी त्रिवेदी।
गाजीपुर। जगजननी माता काली जी की असीम अनुकम्पा से जनपद गाजीपुर स्थित कलेक्टर घाट से दिन में 11:00 बजे कलश यात्रा शुरू हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिला, पुरुष,बुजुर्ग और बच्चे शामिल थे। इस यात्रा में हाथी घोड़े बग्घी सहित पारंपरिक वाद्य यंत्रों की गूंज और जयकारा से पूरा वातावरण गुंज उठा।
मां काली जी के शक्तिपीठ की महिमा का प्रचार प्रसार और लोगों में धार्मिक आस्था को जागृत करना इस यात्रा का मूल उद्देश्य है। यह यात्रा न केवल धार्मिक महत्व रखती है बल्कि गाजीपुर जिले की संस्कृति धरोहर को भी उजागर करती है। श्रद्धालुजन भी इसमें भाग लेने दुर से आए थे। सुबह ठीक ही 11:00 बजे कलेक्टर घाट से शुरू हुआ। यात्रा में हाथी घोड़े तथा बग्घी प्रमुख आकर्षण का केंद्र बने।
हाथी पर सवार प्रमुख धार्मिक व्यक्तियों ने यात्रा की अगुवाई की। जबकि पीछे चल रही बड़ी संख्या में कुंवारी कन्याएं और महिलाएं श्रद्धालु विशेष रूप में साड़ी पहनकर और सिर पे कलश लेकर यात्रा में थी महिलाएं अपने हाथों में दीपक और कलश लिए हुई थी। जो पूरे रास्ते में श्रद्धा और का भक्ति प्रतीक बनी रही साथ ही बग्घी और ड्रम
, नगाड़े की ध्वनियों के साथ श्रद्धालु नारे लगाते चल रहे थे। कई जगहों पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चन करते हुए मां काली से विश्व में समृद्धि की कामना की। बल्कि समाज में महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दे रही थी।
यात्रा की मार्ग की व्यवस्था पूरी तरह प्रशासन द्वारा की गई थी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके।
खबर दिए जाने तक मार्ग में दोनों तरफ पुलिस की तैनाती की गई थी ।
