महर्षि टाइम्स/रिपोर्टर/शिवसागर पाण्डेय
बैरिया(बलिया)।बैरिया पुलिस ने दो शराब रैकेट से भारी मात्रा में 8 पीएम फ्रूटी शराब बरामद किया है।यह शराब यूपी से बिहार जा रही थी।
एसएचओ बैरिया रामायण सिंह ने बताया कि एसआई परमात्मा सिंह और कस्बे के चौकी प्रभारी को भनक लगी।इसी बीच पुलिस टीम में बुलेरो से शराब लेकर जा रहे तस्करो का पीछा किया।किंतु पुलिस को चकमा देकर गाड़ी छोड़ फरार हो गए।पुलिस 45 पेटे शराब बरामद किया है जिसका वजन 388.8 ली. है।इस मामले में गाड़ी मालिक निवासी गोबरार नवादा बिहार दिलिप शाह व अज्ञात लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गाड़ी का ई चालान किया गया।इसी क्रम में पुलिस ने चांद दियर निवासी दारा प्रसाद को गिरफ्तार कर 8 पीएम के 48 पीस शराब बरामद किया।जिसका वजन 129 ली. है।आरोप है कि दीपू बाइक से शराब लेकर जा रहे थे।
