प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद थाना कोतवाली क्षेत्र के 31 राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पिकअप और दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना लगभग शाम 5:30 बजे बडकी बारी के पास हुई, जब दोनों वाहन आपस में टकराए।
जानकारी के अनुसार, शाहनिंदा की ओर से एक पिकअप भरौली की तरफ जा रही थी। दूसरी ओर, भरौली से शाहनिंदा की तरफ दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर चार लोग सवार थे। जब ये दोनों वाहन बडकी बारी के पास पहुंचे, तो अचानक दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिलों पर सवार व्यक्ति सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए, जबकि पिकअप चालक अपनी गाड़ी समेत सड़क के किनारे एक गहरे गड्ढे में गिर गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के नागरिक तुरंत घटनास्थल पर दौड़ पड़े।
घायलों में शाहनिंदा के परशुराम (35 वर्ष), हरिहरपुर के अनिल राम (35 वर्ष), सराय बहादुर के जवाहर (60 वर्ष), सुनील (35 वर्ष), और शेरपुर के संजय यादव (40 वर्ष) शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में जनपद के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पाकर उप निरीक्षक लाल बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने पिकअप और दोनों मोटरसाइकिलों को अपने कब्जे में ले लिया। मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं और पिकअप भी गड्ढे में गिरने के कारण टूट-फूट गई थी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।


