महर्षि टाइम्स पं0 कृष्ण बिहारी त्रिवेदी।
गाजीपुर। पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद घटना का क्रम जारी है। लूट, हत्या, छेड़खानी का सिलसिला आम बात हो गई है। जबकि जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक डा0ईरज राजा का प्रयास जारी है कि जनपद में हो रहा है अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। उनके अथक प्रयास से काफी हद तक घटनाओं में कमियां दिख रही है। लेकिन कुछ एक स्थान पर घटनाएं हो रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण थाना करंडा क्षेत्र के बड़सरा चौकी अंतर्गत दीनापुर के तुलसीपुर गांव का है जहां एक व्यक्ति का शौक मिलने से हड़कंप मचा है। मृतक की पहचान तुलसीपुर निवासी 58 वर्षीय रामाबिंद के रूप में हुई है। शव धान के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। जिसे देख ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही थाना प्रभारी दिनेश चंद्र पटेल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। घटना के कर्म की जांच जारी है। इस अप्रत्याशित घटना से गांव में भाई और चिंता का माहौल बना हुआ है।
