रजनीश श्रीवास्तव
सिकन्दरपुर (बलिया)। शासन की मंशा के अनुरूप शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन और पारदर्शिता लाने के लिए अब विभाग सख्त हो गया है। इसी क्रम में पंदह शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कम्पोजिट विद्यालय पंदह में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अनूप गुप्ता ने सोमवार को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान शिक्षक मनिन्दर गुप्ता की उपस्थिति रजिस्टर में तो हस्ताक्षर मिले, लेकिन वे विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए। इस पर बीईओ ने गहरी नाराजगी जताते हुए मौके पर ही शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को भेज दी। बीईओ ने विद्यालय में उपस्थित अन्य शिक्षकों को भी सख्त चेतावनी दी कि सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचे और पठन-पाठन में लापरवाही न करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शासन की मंशा शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और विद्यालयों में अनुशासन कायम करना है, इसलिए किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराना अब प्राथमिकता है। यदि कोई शिक्षक नियमों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक विद्यालय का निरीक्षण नियमित रूप से किया जाएगा ताकि बच्चों की पढ़ाई निर्बाध रूप से चलती रहे और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो। ग्रामीणों ने भी शिकायत की कि संबंधित शिक्षक अक्सर विद्यालय से अनुपस्थित रहते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों ने बीईओ के निरीक्षण की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि इससे विद्यालय में अनुशासन और शिक्षण व्यवस्था में सुधार आएगा।
बीईओ पंदह अनूप गुप्ता ने अंत में यह भी कहा कि शासन की प्राथमिकता बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। इसके लिए शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और समयबद्धता के साथ निभानी होगी। यदि कोई भी शिक्षक अपने कर्तव्यों से विमुख पाया गया तो उसे किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
