ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)। नगरा पंचायत के रसड़ा मार्ग के पंचपेडवा मुहल्ले के मोड़ पर स्थित डबल पोल के बीच बने फाउण्डेशन से तेज रफ्तार पिकअप के जोरदार टक्कर हो जाने से बड़ा हादसा तो नहीं हुआ मगर चबूतरा सहित उसपर लगे दो ट्रांसफार्मर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीक अप को अपने कस्टडी में लेकर थाने पर चली गयी तथा चालक फरार हो गया। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत नगरा में शनिवार की रात्रि में लगभग दो बजे करीब रसड़ा की दिशा से तेज रफ्तार पिकअप पचपेड़वा वार्ड 10 के पास रोड के किनारे डबल पोल के बीच बने चबूतरे पर लगे ऊपर पोल पर लगे 100 केवीए व नीचे चबूतरे पर 400 केवीए के ट्रांसफार्मर फाउण्डेशन सहित क्षतिग्रस्त हो गये। नगरपंचायत के चार वार्ड के विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी।



