महर्षि टाइम्स
बलिया। संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म को गुंजायमान करने वाली सनातन धर्म रक्षक विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल द्वारा हमारे आदर्श प्रभु श्रीराम के गौरव एवं भव्य मंदिर के निर्माण एवं बाबरी मस्जिद के विध्वंस हेतु अपने प्राणों का न्यौछावर करने वाले बजरंग दल के नायकों राम कोठारी एवं शरद कोठारी एवं हजारों कारसेवकों की स्मृति में जिन्होंने हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम के मंदिर के पुनरुत्थान एवं सकल समाज में प्रभु श्रीराम के आदर्श को पुनः स्थापित करने के लिए गोलियों का सामना करते हुए भारत माता के माथे के कलंक बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया एवं " राम लला हम आयेंगे, मंदिर वही बनाएंगे" का नारा देते हुए राम मंदिर निर्माण की नींव रखीं। साथ ही समाज के कल्याण के लिए अपने संपूर्ण शरीर का दान करने वाले"महर्षि दधीचि" को याद करते हुए रक्तदान कार्यक्रम किया गया । इस अवसर पर मुख्य वक्त के रूप में प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे, मुख्य अतिथि के रूप में बजरंग दल के प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप राव एवं जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ रितेश सोनी रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे ने कहा कि बजरंग दल अपने मूल वचन "सेवा- सुरक्षा- संस्कार " को चरितार्थ करते हुए मानव, धर्म एवं राष्ट्र के लिए सदैव तत्पर रहता है और इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन करता है I जब भी बात देश और धर्म के लिए समर्पण एवं बलिदान की होगी, बजरंग दल सबसे आगे रहेगा I हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिन्दू धर्म रक्षा और हिन्दू शक्ति को प्रबल करने के लिए, बाबरी मस्जिद विध्वंस में वीरगति को प्राप्त हुए हमारे वीर भाइयों और लाखों कारसेवक जिन्होंने हिन्दू धर्म की रक्षा और राम मंदिर बनवाने के लिए अपना अभूतपूर्व बलिदान दिया, उन वीर हुतात्माओं की याद में इस साल भी महर्षि दधीचि रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है I साथ ही प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप राव ने सभी को राष्ट्र एवं सनातन संस्कृति के प्रति प्रेरित करते हुए मंत्र दिया कि "इदं राष्ट्राय, इदं न ममं।" अर्थात जो भी रक्त हमारे अंदर है ये इस राष्ट्र का दिया हुआ है और ये राष्ट्र का ही है अतः अपने धर्म एवं राष्ट्र की सेवा और सुरक्षा के लिए हमें स्वयं को समर्पित करने हेतु अपने घरों से निकलना ही होगा अन्यथा राष्ट्र का संरक्षण संभव नहीं है। साथ ही दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका बबली मिश्र के संयोजकत्व में दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही एवं रक्तदान किया।
उक्त रक्तदान कार्यक्रम में मंगल देव चौबे,कृष्णा जी शाह, भानू तिवारी,बबली मिश्र,कुसुम पांडेय, अर्जुन गुप्ता,अजय श्रीवास्तव, विभाग मंत्री विवेकानंद पाण्डेय,सनक पांडे, मनोज चौबे,विभाग संयोजक दीपक गुप्ता, बजरंग दल संयोजक अरुण सिह, कुबेर यादव,अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहें।
