रिपोर्ट शैलेश सिंह
बैरिया, बलिया ।समाजवादी पार्टी के जिला सचिव व बैरिया विधानसभा क्षेत्र के करमानपुर गांव निवासी अजय सिंह का बुधवार को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया । निधन की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी बलिया में शोक फैल गया समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने अपने शोक संवेदना में कहा कि स्वर्गीय अजय सिंह एक कर्मबीर एवं निर्भीक समाजवादी कार्यकर्ता थे व्यक्तिगत रूप से भी वह मेरे बहुत बड़े शुभचिंतक थे उनके निधन से समाजवादी पार्टी ने एक कर्मठ सुयोग्य कार्यकर्ता खोया है।
समाजवादी पार्टी बलिया के जिला अध्यक्ष एवं फेफना विधानसभा क्षेत्र के विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि स्वर्गीय अजय सिंह जी हमारे साथ संगठन में काम कर रहे थे और बैरिया क्षेत्र में पार्टी के बहुत विश्वसनीय स्तंभ थे उनके निधन से समाजवादी पार्टी को बहुत बड़ी हानि हुई है।
पार्टी उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. अजय सिंह जी मेरे घनिष्ठतम मित्र थे जब भी मिलते पूरे गर्मजोशी से मिलते थे और हमेशा समाजवादी पार्टी के मजबूती हेतू सोचते थे किसी भी परिस्थिति में पार्टी के साथ खड़ा रहना उनकी पहचान थी।
क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि मेरे लिए अजय सिंह एक अंग के समान थे उनका असमय हम लोगों को छोड़ कर जाना बहुत बड़ा आघात है।ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें।
पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि अजय सिंह से मेरा लगाव पारिवारिक था वह जब भी जिला मुख्यालय आते थे मेरे यहां जरूर आते थे मैं जब भी बैरिया गया उनसे बिना मिले नहीं वापस आता था मेरे लिए यह व्यक्तिगत क्षति हैं।
शोक ब्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से संजय उपाध्याय, लक्ष्मण गुप्ता,शैलेश सिंह,दशरथ यादव तथा रामजी गुप्ता आदि रहे।



