महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) रसड़ा विधान सभा के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के जन्म दिन पर बुधवार को बसपा कार्यकर्त्ताओ एवं विधायक समर्थकों ने उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना के लिए रसड़ा क्षेत्र के कई स्थानों पर जरूरतमंदों एवं मरीजों में फल आदि वितिर कर उनके स्वस्थमय जीवन की कामना की। प्रमुख समाज सेवी व मथुरा पीजी कालेज रसड़ा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह रिशु के नेतृत्व में रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर सैकड़ों मरीजों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों में फल वितरित कर विधायक उमाशंकर सिंह के मंगलमय जीवन की कामना की गई। इस मौके पर भारी संख्या में बसपा कार्यकर्त्ता व समर्थक मौजूद रहे। इस मौके पर महेंद्र भारद्वाज, राजेश राजभर, जंग बहादुर, संतोष सिंह, छोटू सिंह, सुधीर यादव, आनंद सिंह, गुड्डु, सोनू, ओम जायसावाल, असलम, ट्रेजरी गुप्ता आदि विशिष्ट जन मौजूद रहे।




